जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आपराधिक मामलों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) छतरपुर रेंज, श्री ललित शाक्यवार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोहर सिंह मंडलोई के साथ दिनांक 08 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
➡️ बैठक में सर्वप्रथम एसपी श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने डीआईजी महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इसके बाद समीक्षा बैठक की शुरुआत शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में पुलिस द्वारा की गई हालिया कार्यवाहियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने आंकड़ों और उदाहरणों के आधार पर बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप कई प्रकार के अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। इन प्रयासों की डीआईजी महोदय ने सराहना करते हुए कहा कि जन-जागरूकता, कानून-व्यवस्था की मजबूती में उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जितनी कि त्वरित कार्रवाई।
➡️ बैठक के दौरान डीआईजी महोदय ने जिले में दर्ज लंबित गंभीर अपराधों, महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों, राहत प्रकरणों, मर्ग जांच और सीसीटीएनएस पोर्टल पर लंबित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि—
* लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
* महिला एवं कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरती जाए।
* सीसीटीएनएस पोर्टल पर समय पर और सटीक डेटा दर्ज किया जाए।
* जनता के साथ संवाद और विश्वास बढ़ाने के लिए सतत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
👉 डीआईजी श्री शाक्यवार ने कहा कि पुलिस का मूल उद्देश्य जन-विश्वास बनाए रखना है और इसके लिए समयबद्ध न्याय, संवेदनशील व्यवहार और पारदर्शी कार्यशैली आवश्यक है।
🔸 बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी श्री कैलाश पटेल सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।