पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से “परी अभियान” के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ शाखा द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को मोहनपुरा गांव स्थित आदिवासी बस्ती में एक हृदयस्पर्शी पहल आयोजित की गई।

👉 रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला सेल की पुलिस टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच पहुँचकर उनसे आत्मीय संवाद किया और उनका पर्व विशेष बना दिया।

🔹कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया, टॉफी एवं नये कपड़े भेंट किए गए। साथ ही, बच्चों को “गुड टच – बैड टच” के बारे में सरल एवं संवेदनशील तरीके से समझाया गया, ताकि उनमें आत्म-सुरक्षा की जागरूकता विकसित हो सके।

➡️ इस पहल ने बच्चों के चेहरों पर खुशी की अनोखी चमक बिखेर दी और बस्ती में एक उत्सवी वातावरण बना दिया।

🔸कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक मानसी तिवारी तथा जनसेवा में अग्रणी श्रीमती सीमा पटेल की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनके प्रयासों से यह पहल और भी प्रभावी बनी।

keyboard_arrow_up
Skip to content