📌 घटना क्रम

दिनांक 23.08.2025 को थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक पुलिस टीम सहित कस्बा पेट्रोलिंग पर थे।
रात्रि भ्रमण के दौरान ख्वाजा साहब मस्जिद के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करता मिला, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अखलेश केवट पिता पूरन केवट (20 वर्ष), निवासी ग्राम खरो थाना लिधौरा बताया।

सख्त पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर जतारा कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है एवं आज रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देने साथियों के साथ आया था ।

📌 वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

📌 पुलिस कार्रवाई

आरोपी अखलेश केवट से पूछताछ में अन्य साथियों के नाम सामने आए –

* सौरभ घोष निवासी ग्राम बछोडा थाना दिगौड़ा
* राजबीर अहिरवार निवासी ग्राम बराना थाना लिधौरा
* एवं एक अन्य

पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र व साइबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को कस्बा जतारा से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया।

📌 खुलासे में सामने आई वारदातें (09 प्रकरण)

1. अप.क्र. 144/24 – जेवरात एवं नगद चोरी
2. अप.क्र. 188/24 – मस्जिद पेटी से नगद चोरी
3. अप.क्र. 295/24 – ग्राम जरुआ में जेवरात चोरी
4. अप.क्र. 08/25 – ग्राम सगरवारा में चोरी
5. अप.क्र. 23/25 – ग्राम मुहारा में चोरी
6. अप.क्र. 80/25 – न्यू कोर्ट कॉलोनी जतारा में चोरी
7. अप.क्र. 101/25 – हीरो आई स्मार्ट मोटरसाइकिल चोरी
8. अप.क्र. 102/25 – जतारा के 3 घरों में चोरी
9. अप.क्र. 146/25 – गांधी ग्राम जतारा में चोरी

📌 बरामद मशरूका

* चांदी के आभूषण – 1 किलो 99 ग्राम (कीमत ₹1,24,000)
* सोने के आभूषण– 49 ग्राम (कीमत ₹4,87,000)
* 2 मोटरसाइकिलें – कीमत ₹1,40,000

➡️ कुल बरामदगी – ₹7,51,000 (सात लाख इक्यावन हजार रुपये)

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रवि भूषण पाठक,उप निरीक्षक एनएस ठाकुर,सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह यादव,प्रधान आरक्षक अमरचंद्र अहिरवार,प्रधान आरक्षक नरेन्द्र लोधी,प्रधान आरक्षक बृजकिशोर वर्मा,प्रधान आरक्षक अनुराग चंदेल, आरक्षक जितेंद्र पटेल, आरक्षक आलोक रजक, आरक्षक मनोज रावत, आरक्षक शिवदयाल बघेल, आरक्षक संतोष अहिरवार , आरक्षक राजीव एवं महिला आरक्षक सोनम यादव,महिला आरक्षक शालिनी लखेरा की सराहनीय भूमिका रही है ।

📌 निष्कर्ष

टीकमगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा संकल्प के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की 09 वारदातों का पर्दाफाश किया है।
आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content