टीकमगढ़। आगामी धार्मिक त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

इन बैठकों का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह,एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं एस.डी.ओ.पी. जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । बैठकों का आयोजन जिले के सभी थाना /चौकी परिसरों में किया जा रहा है जिसमें थाना/चौकी प्रभारी,प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न धर्मों और समुदायों के धर्मावलंबी शामिल हो रहे हैं ।

👉 बैठक में मुख्य संदेश:

* त्योहारों को आपसी सौहार्द, भाईचारे एवं मिल-जुलकर मनाएं।
* अफवाहों से बचें, किसी भी शंका या सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
* सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को लाइक, कमेंट या फॉरवर्ड न करें।
* ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे किसी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाएं आहत हों।

👉 पुलिस प्रशासन ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। आमजन की सक्रिय भागीदारी से त्योहारों का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content