पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज दिनांक 28?अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जूडो-कराटे में प्रशिक्षित बच्चों के साथ बाल वार्ता आयोजित की गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।

🔸कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के साथ आत्मरक्षा एवं उनके भविष्य के कैरियर विकल्पों पर प्रेरणादायी संवाद से हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम से रेडियो सेट पर जोड़ा, जहाँ नन्हें प्रतिभागियों ने पुलिस ऑपरेटर से सवाल पूछे। ऑपरेटर ने धैर्यपूर्वक उनके सभी प्रश्नों का समाधान किया।

✨ जूडो-कराटे प्रतिभा सम्मान

➡️ बच्चों ने शिको काई कराटे एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश (वर्ल्ड कराटे फेडरेशन) द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं व बेल्ट एग्जाम में सफलता प्राप्त की थी, जिसके तहत भेजे गए प्रमाण पत्र एवं बेल्ट आज पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किए गए।

👉 सम्मानित प्रतिभागी बच्चों की सूची इस प्रकार है–

1. रितिका अग्रवाल– ऑरेंज बेल्ट
2. भौमिक यादव– ग्रीन बेल्ट
3. अवनी जैन– ग्रीन बेल्ट
4. आध्विक दुबे– ऑरेंज बेल्ट
5. मानविक यादव– येलो बेल्ट
6. पृथिव्या जैन– येलो बेल्ट
7. आकांक्षा प्रजापति– ब्लैक बेल्ट
8. नीलम राजपूत – ब्लैक बेल्ट
9. अंजली विश्वकर्मा– ब्लैक बेल्ट

👉 पुलिस अधीक्षक का संदेश

बच्चों को सम्मानित करते हुए श्री मंडलोई ने कहा –
“यह हमारे लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि इतनी छोटी उम्र में हमारे बच्चे आत्मरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। आत्मरक्षा केवल सुरक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य की नींव है।”

🔸इस अवसर पर बच्चों के प्रशिक्षकगण, परिजन, कराटे एकेडमी के सदस्य एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस बल उपस्थित रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content