टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संचालित “सृजन अभियान” नन्हें-मुन्नों के जीवन में जागरूकता और प्रेरणा का संचार कर रहा है।

➡️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के सहयोग से जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में इस अभियान के तहत जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

👉 इसी कड़ी में दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना बलदेवगढ़ एवं दिगोड़ा में स्कूली विद्यार्थियों को थाना भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, उन्हें अनुशासन, शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से नशे एवं बुरी आदतों से दूर रहकर समाज में एक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प दिलवाया।

👉 टीकमगढ़ पुलिस का मानना है कि “आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं”—इसी सोच के साथ सृजन अभियान अंतर्गत निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे बच्चे जागरूक, आत्मविश्वासी और समाजोपयोगी बन सकें।

keyboard_arrow_up
Skip to content