पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा और एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगौड़ा के अप.क्र. 200/25, धारा 64(2)(M), 49, 143, 144 बीएनएस एवं 4(1), 5(1) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के फरार आरोपी रामजन्म शर्मा की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

🔸पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र की मदद ली एवं पुलिस टीम ने झारखंड के जिला गढ़वा से आरोपी रामजन्म उर्फ रामजन्म शर्मा पिता परमेश्वर राम (पासवान), उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम कुशडंड, थाना नगर उंटारी, जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार किया।

🔺आरोपी को थाना दिगौड़ा लाकर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

🔺इस सफलता में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी दिगौड़ा निरीक्षक मनीष मिश्रा, निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया (थाना प्रभारी लिधौरा), सउनि सुकरत राय (थाना लिधौरा), प्र.आर. 322 आनन्द सुडेले तथा आर. 197 अंकित साहू (थाना दिगौड़ा) की रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content