पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
🔸इसी क्रम में थाना जतारा के अपराध क्रमांक 196/2025 धारा 137(2) बीएनएस की गुम नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं SDOP जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
🔸पुलिस टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से नाबालिग बालिका को मात्र 06 घटे में दिनांक 08.09.2025 को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
✨ सराहनीय योगदान-
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक ,सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,प्रधान आरक्षक महेश,महिला आरक्षक सोनम, आरक्षक देशराज, आरक्षक अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।