जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में हेल्पिंग हैंड अभियान संचालित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग की सुरक्षा, सहयोग एवं त्वरित सहायता सुनिश्चित करना है।

🔸इसी क्रम में दिनांक 09/09/2025 को थाना देहात क्षेत्रांतर्गत डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मवई में एक अज्ञात युवती लावारिस हालत में घूम रही है। स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर युवती अलग-अलग नाम व पते बताने लगी, जिस पर संदेह होने से ग्रामवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

👉सूचना मिलते ही डायल-112 वाहन मौके पर पहुंचा और युवती को सुरक्षित थाना लाकर महिला पुलिस बल द्वारा गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में युवती ने नाराज़गी के चलते घर छोड़कर आने की बात बताई।

🔸थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवती के पिता, निवासी *ग्राम सिमरा खुर्द, थाना बम्होरी कलां, जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) से संपर्क स्थापित किया गया। पिता ने पुष्टि की कि युवती उनकी पुत्री सपना (परिवर्तित नाम) है, जो वर्तमान में ग्राम सूरी, थाना बानपुर, जिला ललितपुर (उ.प्र.) में निवासरत थी।

🔺परिजनों को सूचना देने के उपरांत युवती के पिता ने अपनी पुत्री को लेने हेतु सहमति प्रदान की। पुलिस ने युवती को उसकी इच्छा अनुसार, उसके बड़े जीजा (निवासी ग्राम मगरई, थाना खरगापुर, जिला टीकमगढ़, म.प्र.) एवं परिजनों की मौजूदगी में सकुशल एवं सुरक्षित सुपुर्द किया।

✨उल्लेखनीय भूमिका :——

* थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव
* उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा
* महिला आरक्षक क्रांति
* आरक्षक सुनील लोधी

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने पूरी टीम की इस संवेदनशील, त्वरित एवं मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे हेल्पिंग हैंड अभियान की सार्थकता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

keyboard_arrow_up
Skip to content