जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने आज पुलिस लाइन परिसर, टीकमगढ़ से महिला सुरक्षा, सम्मान और समानता को समर्पित पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की अभिनव पहल “नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा” अभियान अंतर्गत गठित विशेष महिला पुलिस दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा को गर्भ से बुढ़ापे तक सुनिश्चित करने का संकल्प है। पुलिस अधीक्षक मंडलोई की दूरदर्शी सोच और नवाचार-प्रिय कार्यशैली के अंतर्गत गठित ये दल न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त करेंगे, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा स्थापित करेंगे।

👉 हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए महिला दल अब शहर के चिन्हित स्थलों पर जाकर अभियान से संबंधित कार्रवाई करेंगे। इसी प्रकार के दल पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी गठित किए गए हैं। ये दल अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बच्चियों, छात्राओं, नवयुवतियों और वृद्ध महिलाओं को जागरूक करने, सहायता प्रदान करने और सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करने जैसे कार्य निरंतर कर रहे हैं। इस पहल ने पुलिस को आमजन के और करीब ला दिया है।

इनमें जनजागरण अभियान, साइबर सुरक्षा पहल, जन-संवाद कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा अभियान तथा सामुदायिक पुलिसिंग जैसे प्रयास शामिल हैं, जिन्होंने जिले में पुलिस और समाज के बीच विश्वास की नींव को और मजबूत किया है। यह पुस्तक वास्तव में टीकमगढ़ पुलिस की कार्यकुशलता और नवाचार-शैली का जीवंत दस्तावेज है।

➡️ प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने इस पहल को “महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम” बताते हुए कहा कि यह न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की गहरी भावना भी जगाएगा।

इस गरिमामयी अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एडीएम, एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, एसडीओपी श्री राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान एवं श्री कैलाश पटेल, थाना प्रभारी उपेंद्र छारी एवं चंद्रजीत यादव, सहित जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content