दिनांक 16 सितम्बर 2025 को जिले के थाना बलदेवगढ़ अंतर्गत ग्राम कर्मासन हटा में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

👉 इस अवसर पर श्री मंडलोई ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को सही दिशा और समाज को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करती है। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं भविष्य की अपेक्षाएँ जानीं और सफलता हेतु उपयोगी सुझाव प्रदान किए। साथ ही उन्होंने बच्चों को नियमित अध्ययन करने और अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया।
🔸शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी बलदेवगढ़ को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

🔸पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे आने वाली पीढ़ी समाज और राष्ट्र की मजबूती का आधार बन सके।

➡️कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, शार्पनर सहित शैक्षणिक सामग्री एवं फल और बिस्किट वितरित किए गए।

✨इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, थाना प्रभारी बलदेवगढ़, थाना स्टाफ सहित भारी संख्या में ग्राम के बच्चे, महिलाएँ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content