माननीय राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित जिले के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय द्वारा दिनांक 16 सितम्बर 2025 को संभावित कार्यक्रम स्थल कर्मासन हटा का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
🔸निरीक्षण के दौरान हेलीपैड स्थल, मंच स्थल, आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न प्वाइंट्स का बारीकी से अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अमले को दिए गए।
🔺इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवनीत धुर्वे, एसडीएम बलदेवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, तहसीलदार श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी बलदेवगढ़ निरीक्षक प्रीति भार्गव सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।