टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों को ऑनलाइन ठगी एवं बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विशेष “साइबर सुरक्षा जनजागरूकता अभियान” प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में आयोजित इस श्रृंखला के कार्यक्रमों का मुख्य ध्येय है—नागरिकों को डिजिटल युग के खतरों से अवगत कराना तथा उनसे बचने के व्यावहारिक उपाय बताना।

यह पहल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, सागर ज़ोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना तथा छतरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देशन में पूरे जिले में संचालित की जा रही है।

📌 कार्यक्रम की झलकियाँ

दिनांक 19 सितम्बर 2025 को थाना बमहोरिकला क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण नागरिकों को साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों और उनके समाधान से अवगत कराया। मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे—

* ऑनलाइन ठगी एवं फिशिंग कॉल/ईमेल से बचने के सरल तरीके
* फर्जी लोन एप्लिकेशन और उनके जाल से बचाव
* सोशल मीडिया खातों को सुरक्षित रखने के उपाय
* वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग से बचाव के दिशा-निर्देश
* धोखाधड़ी वाले निवेश प्रस्तावों एवं लालच भरे विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील

⚠️ नागरिकों के लिए चेतावनी

* किसी भी अज्ञात लिंक, संदेश या apk फाइल को डाउनलोड न करें।
* ओटीपी, पासवर्ड और बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा न करें।
* “डिजिटल गिरफ्तारी” जैसे नए प्रकार के साइबर धोखों से सतर्क रहें।
* घटना घटित होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 अथवा निकटतम थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।

✨ पुलिस अधीक्षक का संदेश

“सतर्कता ही सुरक्षा है। डिजिटल युग में जागरूक नागरिक ही साइबर अपराधियों के खिलाफ सबसे मजबूत ढाल साबित हो सकते हैं।”

keyboard_arrow_up
Skip to content