दशहरा पर्व के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर टीकमगढ़ में पारंपरिक रूप से शस्त्र का पूजन आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को माननीय विधायक जतारा श्री हरिशंकर खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मति सरोज सिंह राजपूत,पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई,कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

🔺कार्यक्रम में माँ दुर्गा का पूजन किया गया,शस्त्रों को तिलक लगाया गया एवं विधिविधान से हवन पूजन किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कूष्मांड की बलि देते हुए कार्यक्रम को पूर्ण किया,कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ ।

🔺इस अवसर पर जिले में सुख-शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की कामना की गई।

👉 शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री राकेश गिरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अभय प्रताप यादव ,जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा , एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे , रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव,निरीक्षक रवि गुप्ता सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

👉 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ,कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित सभी पुलिस बल के जवानों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं एवं कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।

keyboard_arrow_up
Skip to content