मानवता और संवेदना से भरे छोटे-छोटे पल, किसी भी संगठन की आत्मा को जीवंत बना देते हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक दृश्य टीकमगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में देखने को मिला, जब पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आयोजित तकनीकी कार्यशाला के बीच एक हृदयस्पर्शी क्षण ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

▫️इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के सीसीटीएनएस आरक्षकों के तकनीकी उन्नयन एवं कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ाना था। प्रशिक्षण के दौरान न केवल नवीन अपडेट्स और प्रायोगिक समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई, बल्कि प्रतिभागियों को आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में नए दृष्टिकोण से भी अवगत कराया गया।

👉कार्यशाला के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने सभी प्रतिभागियों से संवाद कर उनका फीडबैक प्राप्त किया और उत्कृष्ट कार्यशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इसी दौरान जब यह ज्ञात हुआ कि प्रशिक्षण में सम्मिलित महिला आरक्षक अंकिता शर्मा का आज जन्मदिन है, तो पूरा माहौल मानो एक परिवार की तरह आनंद और आत्मीयता से भर उठा।

👉श्री मंडलोई ने स्वयं केक कटवाकर सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आरक्षक अंकिता शर्मा का जन्मदिन मनाया। इस भावनात्मक क्षण ने यह संदेश दिया कि पुलिस विभाग केवल एक अनुशासित बल ही नहीं, बल्कि संवेदनशील और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण परिवार भी है।

➡️जन्मदिन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक अंकिता शर्मा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि –

“कर्तव्य भावना के साथ संवेदनशीलता ही एक सच्चे पुलिस कर्मी की पहचान है। जब हम अपने साथी कर्मियों की खुशियों को साझा करते हैं, तभी हमारा संगठन और मजबूत बनता है।”

कार्यशाला का समापन हर्ष और प्रेरणा के साथ हुआ, जहाँ तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आपसी सौहार्द और आत्मीयता का अनमोल संदेश भी सभी को मिला।

keyboard_arrow_up
Skip to content