पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में लंबित एवं फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश प्रदान किए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में थाना खरगापुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 262/25 एटीएम में घुसकर चोरी करने के प्रयास — के मामले में फरार आरोपी की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक अम्बर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सक्रिय की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी राहुल पाल पिता अनिल पाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम टेकरी, थाना मांधाता, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता, टीम भावना एवं अनुशासित कार्यशैली का उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह सिकरवार, चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन शाक्य, तथा आरक्षक रामसिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

👉पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीम के इस उत्कृष्ट एवं त्वरित कार्य के लिए सराहना व्यक्त की गई है तथा जिले में इसी प्रकार प्रभावी कार्रवाई जारी रखने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content