पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं नवाचार के अंतर्गत जिले के सभी 14 थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध सतत एवं सार्थक कार्रवाई की जा रही है। इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन ठगी एवं वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत प्रदान की जा रही है।

हाल ही में विभिन्न थानों में प्राप्त प्रकरणों में उल्लेखनीय सफलताएँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से —

🔹 थाना चंदेरा:
साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक श्री हीरालाल रजक के साथ हुए ₹25,000 के ऑनलाइन फ्रॉड प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण राशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक रिफंड कराई गई।

🔹 थाना कोतवाली, टीकमगढ़:
साइबर हेल्प डेस्क की सक्रियता से आवेदिका सुश्री मुस्कान ख़ान के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की ₹5,000 की राशि को होल्ड कराकर बैंक समन्वय के माध्यम से वापस दिलाया गया।

🔹 थाना बलदेवगढ़:
साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक श्री सुरेश रायकवार के प्रकरण में ₹14,700 की ठगी की राशि को साइबर पोर्टल से होल्ड कराकर सफलता पूर्वक आवेदक को रिफंड कराई गई।

इसके अतिरिक्त, साइबर हेल्प डेस्क में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा गुम मोबाइल फोनों की शिकायतों को CEIR पोर्टल में दर्ज कर तकनीकी माध्यमों से ट्रेस कर पुनः प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही, थाना क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को साइबर अपराध से बचाव के उपायों से अवगत कराया जा रहा है।

टीकमगढ़ पुलिस की अपील:
यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी की घटना घटित होती है, तो वह तत्काल —

1. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, अथवा
2. एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, अथवा
3. नजदीकी थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क या जिला साइबर सेल से संपर्क करें।

टीकमगढ़ पुलिस का संदेश:

“साइबर अपराध से सुरक्षा का सबसे सशक्त उपाय — सजगता और जागरूकता है।”

keyboard_arrow_up
Skip to content