थाना खरगापुर अंतर्गत चौकी देरी क्षेत्र के पचेर घाट स्थित कुटी धाम मंदिर में घटित चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने अत्यंत संवेदनशीलता एवं गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।

उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खरगापुर पुलिस टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मंदिर का चोरी गया पवित्र सामान बरामद किया था ।

इस सराहनीय उपलब्धि पर कुटी मंदिर के पुजारी एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने पुलिस के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं पुलिस टीम का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

👉 दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को कुटी मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे,
तथा चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक श्री चंदन शाक्य एवं उनकी समर्पित टीम को सम्मानित किया।

➡️ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने कहा कि —

> “धार्मिक स्थलों की पवित्रता समाज की आस्था से जुड़ी होती है। ऐसे स्थानों पर होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि को पुलिस अत्यंत संवेदनशीलता से लेती है। हमारा प्रयास रहता है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय की स्थापना हो, जिससे आमजन की सुरक्षा एवं विश्वास की भावना और अधिक दृढ़ हो।”

इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से खरगापुर थाना क्षेत्र में जनसामान्य में सुरक्षा, शांति एवं विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
पुलिस की समर्पित कार्यशैली ने यह संदेश दिया है कि समाज की आस्था और सुरक्षा दोनों की रक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।

keyboard_arrow_up
Skip to content