जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के दूरदर्शी नेतृत्व में जिलेभर में “सृजन अभियान” संचालित किया जा रहा है। यह अभियान विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जागरूकता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने की एक प्रेरक पहल है। इस अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों को न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है, बल्कि उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि पुलिस उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है।

➡️ इसी क्रम में थाना कुड़ीला एवं बुढेरा द्वारा दिनांक 27/10/2025 को क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार पुलिस समाज में शांति, सुरक्षा और न्याय की रक्षा के लिए सतत कार्य करती है।

थाना भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि —

* पुलिस हर परिस्थिति में आपकी मित्र और सहायक है।
* पुलिस का कर्तव्य है — कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों की रोकथाम और उनकी निष्पक्ष जांच करना।
* किसी भी आपात स्थिति — दुर्घटना, आग या चिकित्सकीय संकट में — पुलिस आपकी पहली मददगार है।
* सहायता के लिए नागरिक *डायल 112* पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं।
* किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या सीधे थाना स्तर पर या हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है।
* भय या असुरक्षा महसूस होने पर पुलिस सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने में सहायता करती है।
* घरेलू हिंसा या किसी अन्य संवेदनशील स्थिति में पुलिस विशेष सहायता और परामर्श सेवाओं की व्यवस्था करती है।

इस अवसर पर थाना प्रभारीगण ने कहा कि —

> “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में यह विश्वास जगाना है कि पुलिस समाज का रक्षक ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का सच्चा सहयोगी है। जब विद्यार्थी पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हैं, तभी एक सुरक्षित और सशक्त समाज की नींव मजबूत होती है।”

“सृजन अभियान” के माध्यम से पुलिस विभाग विद्यार्थियों को समाज के सक्रिय, जागरूक और संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है। यह अभियान न केवल कानून की समझ को गहरा करता है, बल्कि बच्चों में आत्मबल, साहस और जिम्मेदारी की भावना का संचार भी करता है।

keyboard_arrow_up
Skip to content