पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले में “मुस्कान अभियान” संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालकों एवं बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी कर उन्हें उनके परिजनों से पुनः मिलाना है।

इस अभियान के अंतर्गत सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की सक्रिय सहायता से अपने थाना क्षेत्र की गुमशुदा नाबालिगों का पता लगाकर शीघ्र एवं सुरक्षित रूप से उन्हें दस्तयाब करें।

🔸इसी क्रम में जिले के थाना बुढेरा एवं थाना कुड़ीला पुलिस टीमों द्वारा गत दिवस दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को 02 नाबालिग बालिकाओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों से सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया गया है।

➡️ थाना बुढेरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से जिला शिवपुरी से सकुशल दस्तयाब किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज यादव, उप निरीक्षक मयंक नगाइच (साइबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक चुन्नू लाल समुद्रे, प्रधान आरक्षक विजय वर्मा, आरक्षक जितेंद्र चंदेल, चंद्रभान राजपूत**, ऋषि प्रताप, तथा महिला आरक्षक अनुषा बुंदेला की सराहनीय भूमिका रही।

➡️ वहीं, थाना कुड़ीला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय गुमशुदा बालिका को अपराध कायमी के 48 घंटे के भीतर साइबर सेल की सहायता से सकुशल दस्तयाब किया गया। इस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद यादव, उप निरीक्षक मयंक नगाइच (साइबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक असलम ख़ान, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, आरक्षक वेद शर्मा सहित थाना स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

दोनों नाबालिग बालिकाओं को विधिवत परामर्श एवं सुरक्षा के पश्चात उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिन्होंने टीकमगढ़ पुलिस की त्वरित, संवेदनशील एवं मानवीय पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने सफल अभियान हेतु दोनों थाना प्रभारियों, साइबर सेल टीम एवं सहयोगी स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि “मुस्कान अभियान” पुलिस की एक संवेदनशील पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक गुमशुदा बालक-बालिका को सुरक्षित घर पहुँचाना है।

✨ अब तक वर्ष 2025 में मुस्कान अभियान के तहत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की मदद से कुल 18 नाबालिग बालक एवं 186 नाबालिग बालिकाओं को विभिन्न राज्यों एवं महानगरों से सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।

keyboard_arrow_up
Skip to content