राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर टीकमगढ़ में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के युवा, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएँ तथा जिला पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। इस दौरान परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने अपने प्रेरक संबोधन में राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक महत्व, इसकी उत्पत्ति, तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे इस गीत के भाव को अपने जीवन में आत्मसात करें और राष्ट्र सेवा को अपना कर्तव्य बनाएं।
👉 कार्यक्रम के पश्चात “वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने” के उपलक्ष्य में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन को पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों से गुजरती इस दौड़ ने जनमानस में देशभक्ति की अलख जगाई। प्रतिभागी युवाओं, छात्र-छात्राओं और पुलिस कर्मियों ने तिरंगे झंडे के साथ दौड़ते हुए नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, सम्मान और अनुशासन का संदेश दिया।
➡️ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान, उसके गौरवशाली इतिहास और देशभक्ति की भावना का प्रसार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब युवा पीढ़ी “वंदे मातरम्” के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी, तो राष्ट्र और अधिक सशक्त बनेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी श्री कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र चाचोदिया, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, सूबेदार उत्तम सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिक, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, युवा एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के जयघोष और राष्ट्रभक्ति के उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।





