✅ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की महिला सुरक्षा को समर्पित – “नीड, परी, भरोसा, आसरा, सहारा” अभियान के अंतर्गत जागरूकता पहल
☑️पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में सृजन अभियान में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता अभियान
☑️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने हेतु टीकमगढ़ पुलिस की विशेष कार्यवाही
⏺️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस सहित सभी थाना प्रभारियों द्वारा वाहनों में सुरक्षा एवं वैधता को लेकर की गई व्यापक चेकिंग ⏺️ स्कूल के वाहनों की गई चैकिंग ⏺️ अंतर-राज्यीय/अंतर-जिला बॉर्डर पर लगाए गए चैकिंग प्वाइंट्स ⏺️ गत दिवस 603 वाहनों को चैक कर ₹20800 का समन शुल्क वसूला
⏹️ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “प्रभात गश्त” के माध्यम से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ एवं चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जारी प्रभावी कार्यवाही ⏹️ सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में थाना बल के साथ किया जा रहा प्रभात भ्रमण ⏺️ छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सिविल ड्रेस में पुलिस द्वारा की जा रही प्रभात गश्त ⏹️ जिले के कस्बों/ग्रामों के मुख्य स्थानों,कोचिंग संस्थानों के बाहर की जा रही प्रभात गस्त
⏺️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही सक्रिय पेट्रोलिंग ⏺️ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने होटलों/धर्मशालाओं/ढाबों/रेलवे स्टेशन /धार्मिक स्थलों आदि में की जा रही सघन चैकिंग
⏺️ पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन को साइबर सुरक्षित करने हेतु संचालित जनजागरूकता कार्यक्रम ⏺️ गत दिवस विभिन्न थाना क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वर्तमान परिदृश्य के संबंध में आवश्यक सावधानी रखने हेतु किया सचेत ⏺️ आमजन/युवा/महिलाओं को किया साइबर अपराधों से किया जा रहा जागरूक
🔘 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ‘सामुदायिक सुरक्षा ’ की सुनिश्चितता हेतु ‘सृजन अभियान’ किया जा रहा संचालित 🔘 अभियान में मोहनगढ़ थाना द्वारा थाना क्षेत्र में आयोजित किया कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सामुदायिक सुरक्षा हेतु “सृजन” अभियान का संचालन किया जा रहा है। 🔻पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ,एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 🔻 इसी तारतम्य में दिनांक 20.05.2025 को मोहनगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम में आमजन /महिलाओं को महिलाओं के अधिकारों,कानूनों सहित शासन द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई उन्हें सृजन अभियान की जानकारी दी गई एवं साइबर अपराध से सुरक्षा,नशामुक्ति,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों की जानकारी ,घरेलू हिंसा,बाल विवाह संबंधी कानूनों से अवगत कराया गया ,साथ ही महिला सुरक्षा हेतु जारी हेल्प लाइन नंबर 1030,1930,100 की महत्वत्ता भी बताई गई । 🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सृजन अभियान अंतर्गत निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे