➡️ महिलाओं एवं बच्चों पर अपराध घटित करने वाले पूर्व अपराधों के आरोपियों पर टीकमगढ़ पुलिस की लगातार चौथे दिन प्रभावी कार्यवाही ⏺️ पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को गुड टच और बेड टच एवं ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के बारे में दी जा रही जानकारी ⏺️ महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति मोबाइल’ का प्रारंभ
⏺️ महिलाओं एवं बच्चों पर अपराध घटित करने वाले पूर्व अपराधों के आरोपियों पर टीकमगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही ⏺️ 10 साल पूर्व के महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध के आरोपियों को चिन्हित कर लगा डोजियर फॉर्म भरकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। ⏺️ पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर किया जा रहा बच्चों को जागरूक
जिला टीकमगढ़ में धसान नदी के टापू पर पर पिछले 24घंटो से अधिक समय से फसें दो व्यक्तियों – * राम मिलन यादव, आयु-38 वर्ष * चरण रैकर- आयु-58 वर्ष, को एनडीआरएफ, एसडीआरईएफ, पुलिस, प्रशासन के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप बचा लिया गया है।