➡️ टीकमगढ़ पुलिस द्वारा “महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वतन्त्रता” हेतु ‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’ अंतर्गत जारी जागरूकता अभियान ➡️ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम ➡️ जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर दिया जा रहा प्रशिक्षण ➡️ महिला सुरक्षा के पांच वर्ग नीड, परी, भरोसा,आसरा,सहारा से कराया जा रहा अवगत ➡️ शासन द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबरों की दी जा रही जानकारी ➡️ छात्राओं को गुड टच बेड टच से कराया जा रहा अवगत ➡️ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी अभियान में सहभागिता हेतु किया जा रहा शामिल ➡️ अभियान को प्रभावी बनाने हेतु ग्रामीण महिला संगठन, एनजीओ को किया जा रहा शामिल ➡️ गुम बालिकाओं एवं महिलाओं को दस्तयाब किया जाकर किया जा रहा परिवार के सुपुर्द ➡️ उक्त अभियान में थाना क्षेत्र में क़स्बों/ग्रामों के स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों/कानूनों एवं उनके करियर की जानकारी से कराया अवगत ➡️ पुलिस द्वारा बसों के ड्राइवर/कंडक्टर/अन्य स्टाफ के वेरिफिकेशन सहित बसों में इमरजेंसी सुविधाओं,क्षमता आधारित बैठक व्यवस्थाओं की जा रही चैकिंग ➡️ दिनांक 27/11/2024 को जिले के समस्त थाना क्षेत्र में आयोजित किए गए कार्यक्रम

keyboard_arrow_up
Skip to content