पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में जनसंवाद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 12/05/2022 को टीकमगढ़ जिले के थाना देहात अंतर्गत ग्राम कांटी में एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनुजा मिश्रा, चाइल्ड हेल्प लाइन वर्षा कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक सरोज प्रभा, प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा द्वारा महिला एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा , गुड टच बैड टच एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु जन संवाद के माध्यम से जागरूक किया गया। एवं थाना मोहनगढ़ अंतर्गत निरीक्षक बृजेश कहार एवं पुलिस स्टाफ द्वारा कस्बा मोहनगढ़ में बच्चों एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं कानूनों के बारे में जनसंवाद के माध्यम से जागरूक किया गया।