कैफियत मामला इस प्रकार है कि दिनांक 26/02/23 को पीडिता ने थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/02/23 की रात्रि करीबन 08 बजे की बात है कि मैं अपने हार कुआ से घर आ रही थी, जैसे ही मैं डगनी जंगल में पहुची तो मेरे गाव का ही मनमोहन लोधी पिता मलखान लोधी आया और मेरे साथ झूमा झटकी करने लगा और मुझे पटक कर मेरे साथ बलात्कार किया। बलात्कार एवं झूमाझटकी करते समय मुझे गले मे ,छाती मे, दोनो हाथो में, बाये गाल मे खरोंच के निशान आए है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376 भादवि 3 ( 2 ) (v), 3 (1) w (ii) एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी मनमोहन लोधी घटना वक्त से फरार था जिसकी तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशान्त खरे द्वारा निर्देशित किया गया था जो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ससत्या व अनुभाग अधिकारी टीकमगढ़- श्री बी.डी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी । गठित टीम के द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर ही आरोपी मनमोहन पिता माखन लोधी निवासी दोह को ग्राम दोह से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी मे निरी. नेहा करोलिया महिला थाना प्रभारी, थाना प्रभारी कुडीला उनि मनोज द्विवेदी, उनि नीरज लोधी चौकी प्रभारी देरी, आर. अनुज, आर. दीपक, आर. चन्द्रभान, आर. रामकेश, आर. अभय वर्मा, आर. कल्याम, आर. नीरज, आर. देशराज, आर जितेन्द्र, आर. राम ओझा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
