पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी (जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है) को स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री एम एल चौरसिया के निर्देशन में सूबेदार उत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन टीकमगढ़ के पुलिस अस्पताल में दिनांक 12/13/14-05-22 को 03 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया है।
आज दिनांक 13.05.22 तक 99 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
उक्त स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास जैन एवं पैरामेडिकल स्टाफ श्री चंद्रपाल यादव, श्री महेंद्र नायक, श्री उमेश जैन के द्वारा किया जा रहा है।
आरक्षक कंपाउंडर अनुज दुबे, प्रधान आरक्षक खलील खान, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, प्रधान आरक्षक हफीज खान, आरक्षक कृष्ण कांत द्विवेदी, आरक्षक अभिषेक तिवारी, नव आरक्षक धर्मेंद्र अहिरवार का उक्त वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।