पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रभावी तथा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

इसी क्रम में थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 463/2024 धारा 376 ताहि में नामजद फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस प्रयास किए जा रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा सटीक मुखबिर सूचना एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी रवि पिता रामदीन प्रजापति, निवासी पुरानी टिहरी, जिला टीकमगढ़ को दिल्ली से दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया गया।

✨ इस उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक उपेंद्र छारी, उप निरीक्षक मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक मोहन तथा आरक्षक अरविंद की उल्लेखनीय भूमिका रही।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने पूरी टीम के इस साहसिक एवं अनुशासित कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि,

> “फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं सतत कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे समाज में कानून का शासन और जनसुरक्षा की भावना और मजबूत हो।”

टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को प्रदान करें, ताकि अपराधों पर शीघ्र एवं प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content