टीकमगढ़ के थाना बड़ागांव क्षेत्र में दंपति को अपने गांव जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है साथ में दो साल का बालक है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-10-2024 को रात्रि 12:38 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बड़ागांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राहुल समाधिया पायलेट पुरुषोत्तम अहिरवार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि आशीष अहिरवार को अपनी पत्नी चंदा अहिरवार तथा उनके दो साल के बच्चे के साथ रात्रि के समय उमरी अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। चंदा अहिरवार ने डायल 100 पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से परिवार को उनके गाँव उमरी पहुँचाया गया। देर रात सहायता के लिए आशीष अहिरवार एवं परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content