आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु टीकमगढ़ पुलिस ने पूरे जिले में कड़ी निगरानी और सतत गश्त अभियान प्रारंभ किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में प्रत्येक थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया है।
🔹 पुलिस की विशेष कार्यवाहियाँ
* निरंतर गश्त– शहर की गलियों, मुख्य सड़कों और ग्रामीण मार्गों पर पैदल पुलिस दस्ते एवं मोबाइल पेट्रोलिंग दल चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे।
* सीसीटीवी निगरानी– संवेदनशील स्थानों पर कैमरों से सतत निगरानी, कंट्रोल रूम से सीधा पर्यवेक्षण।
* विशेष बल की मौजूदगी– थाना मोबाइल, बाज मोबाइल और बज्र वाहन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहेंगे।
* साइबर निगरानी– सोशल मीडिया पर संदिग्ध संदेश या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही।
* धार्मिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थल– मंदिरों, बाजारों, बस अड्डों और अन्य संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी।
* आगंतुक सत्यापन – होटल, धर्मशाला और लॉज में आने-जाने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य पंजीकरण व जांच।
🔹 नागरिकों से अपील
* त्योहारों को मिल-जुलकर शांति और सौहार्द के साथ मनाएँ।
* संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
* पुलिस के साथ सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक बनें।
✨ निगरानी और गश्त से सुरक्षित रहेगा हर उत्सव