घटना का विवरण- चौकी देरी क्षेत्र अंतर्गत गऊखुर घाट 11/9/2024 को अधिक बारिश होने से धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे मछली पकड़ रहे 02 लोग के टापू पर फस जाने की सूचना चौकी देरी पर प्राप्त हुई जो थाना प्रभारी खरगापुर उप निरी मनोज द्विवेदी को सूचना से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में । थाना प्रभारी खरगापुर उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी द्वारा बचाओ कार्य हेतु पुलिस टीम गठित कर बचाव कार्य 11/9/24 के सुबह 9.00 बजे से दिन 01 बजे तक पूर्ण कर कुल 02 लोग-सुनील पिता सुरेश रैकवार उम्र 12 साल एवं सुम्मा पिता कटन रैकवार उम्र 57 साल दोनों निवासी पलेरा को सुरक्षित डूब क्षेत्र से बाहर निकाला गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगापुर उप निरी मनोज द्विवेदी चौकी प्रभारी देरी, उप निरी चन्दन शाक्य, आर0 621 अवनीश यादव, आर o574 दीपक अहिरवार, आर o398 रामकेश पटेल, आर o138 ललित कुशवाह, आर0 515 अमित अहिरवार SDERF टीम टीकमगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content