जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 15 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बलदेवगढ़ प्रभारी निरीक्षक प्रीति भार्गव के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावशाली कार्यवाही की गई।

प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम गुखराई में पुलिसटीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई जिसमें सूचना अनुसार बोलेरो वाहन को पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पुलिस को आता देख वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा बोलेरो की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही 8 पेटी (कुल 400 क्वार्टर) देसी मदिरा बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 72 लीटर, अनुमानित कीमत ₹28,000 है, जबकि वाहन की अनुमानित कीमत ₹6,00,000 आँकी गई है। इस प्रकार कुल मशरूका ₹6,28,000 का जप्त किया गया।

इस प्रकरण में वाहन छोड़कर भागे फ़ारार आरोपी की पहचान मौके पर उपस्थित गवाहों द्वारा छोटू सिंह बुंदेला, निवासी वर्मा डांग, थाना दिगोड़ा, जिला टीकमगढ़ के रूप में की गई जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलदेवगढ़ में अपराध क्रमांक 270/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

🔹 कार्यवाही में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं स्टाफ:

* निरीक्षक प्रीति भार्गव, थाना प्रभारी बलदेवगढ़
* उपनिरीक्षक एन एल ठाकुर
* ⁠सहायक उपनिरीक्षक जे एन भगत
* ⁠प्रधान आरक्षक दीपक ,हरेंद्र सिंह
* आरक्षक केशव लोधी,अजय,सुनील,गुलबंद,पंकज श्रीवास्तव एवं थाना बलदेवगढ़ का समस्त पुलिस बल

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध सघन अभियान सतत जारी है। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की नशे संबंधी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान में सहभागी बनें।

keyboard_arrow_up
Skip to content