दिनांक 06 /11/2024 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था | इसी तारतम्य में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा उक्त विषय पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी क्रम में आज दिनांक 21/11/2024 को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव द्वारा टीकमगढ़ शहर की हरिजन बस्ती में आमजन /लड़कियों के साथ जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित किया जिसमें जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर विस्तृत रूप से बताया कि हमे अपने परिवार में सभी को छोटी उम्र से ही लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए ,लड़कियों के प्रति समानता भाव रखना चाहिए । लड़कियों/महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए एवं अपने बेटों को सिखाना चाहिए कि असली मर्दानगी लड़कियों पर हाँथ उठाना या धौंस जमाना या जबरदस्ती करना नहीं है बल्कि उनके आत्मसम्मान की रक्षा करना है ।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं

keyboard_arrow_up
Skip to content