पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 21/02/2025 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में जिले के असूचना संकलन में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग की ।

🔻उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से क्षेत्र की असूचना संबंधी जानकारी लेकर विशेष बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए संवेदनशीलता का आंकलन करते हुए विशेष सुरक्षा रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को मॉनिटर करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सीमावर्ती जिले मे वीवीआईपी भ्रमण को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही सभी थाना द्वारा आगामी 02 दिवस में सभी धर्मावलंबियों की शांति समिति की मीटिंग अनिवार्य रूप से आयोजित करने हेतु बताया गया ।

🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में आसूचना एकत्र करने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए ।

उक्त बैठक में प्रभारी विशेष शाखा,प्रभारी साइबर सेल,प्रभारी जिला विशेष शाखा सहित असूचना संकलन के अधिकारी/कर्मचारी समलित हुए ।

keyboard_arrow_up
Skip to content