पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
▫️इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री विक्रम सिंह कुशवाह ,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र छारी नेतृत्व मुखबिर सूचना पर दिनांक 22 अगस्त 2025 को थाना क्षेत्र में बीड़ी कॉलोनी में छापामार कार्यवाही कर जुआ खेलते 06 आरोपियो (1). जाफ़िर खान पिता सकूर खांन उम्र 40 साल (2).ताहिर खांन पिता सकर खांन उम्र 45 साल (3). जिब्राईल उर्फ कद्दू खांन पिता महबूब खांन उम्र 26 साल (4). इसराइल
पिता इसमाइल ख़ान उम्र 36 साल (5) इकरार ख़ान पिता इकबाल खान उम्र 30 साल निवासीयान बीड़ी कॉलोनी (6) शेख फरीद पिता शेख नसीर खान उम्र 38 साल निवासी शेखों का मुहल्ला टीकमगढ़ को 52 तांश के पत्ते से हारजीत का दांव लगाते कुल ₹6090/- के मशरूका सहित पकड़ा गया जिस पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 599/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
🔺उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेन्द्र छारी,उप निरीक्षक नोने सिंह परिहार ,आरक्षक पंकज यादव, संजय लोधी, अर्जुन तोमर, सुनील (एनआरएस) की विशेष भूमिका रही है ।
🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जुआ के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी