जिला पुलिस बल के कल्याण एवं कार्यक्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने दिनांक 07 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण एवं पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने हेतु पुलिसकर्मियों से मुलाकात की ।

इस दौरान श्री मंडलोई ने बीमारी, दुर्घटना अथवा पारिवारिक कारणों से प्रभावित पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों के लंबित चिकित्सीय अवकाश एवं अन्य प्रशासनिक प्रकरणों का त्वरित समाधान करते हुए संबंधित शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही उन्होंने समस्त कर्मियों को अनुशासन, समयपालन और नियमित परेड में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

👉 उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक (अ) गौरव घोष तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content