पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले में संचालित ‘हेल्पिंग हैंड’ अभियान के अंतर्गत महिला थाना टीकमगढ़ द्वारा एक बार फिर एक बिखरे हुए परिवार को सफलतापूर्वक मिलाया गया है।
👉आवेदिका भानकुंवर पत्नी वीरेंद्र अहिरवार निवासी पहाड़ी तिलवारन थाना कोतवाली टीकमगढ़ ने अनावेदक वीरेंद्र अहिरवार निवासी पुनौल थाना दिगौड़ा के विरुद्ध शिकायत आवेदन पत्र दिया था ।
💥पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मथुरा प्रसाद एवं उप निरीक्षक धनवंती द्वारा दोनों पक्षों को महिला थाना में बुलाकर काउंसलिंग की गई। परस्पर संवाद और समझाइश के उपरांत दोनों पक्ष आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने को तैयार हुए।
🔸महिला थाना टीकमगढ़ की यह पहल घर जोड़ो अभियान की एक और सफल कड़ी है। अब तक 46 से अधिक टूटे हुए परिवारों का पुनर्मिलन महिला थाना द्वारा कराया जा चुका है।
🔸इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक मथुरा प्रसाद,उप निरीक्षक धनवंती,प्रधान आरक्षक घनश्याम खटिक,महिला प्रधान आरक्षक रामशख़ी,ज्योति यादव ,रिया जैन का विशेष योगदान रहा।
टीकमगढ़ पुलिस का संदेश:
पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदार नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द, सहमति और समरसता स्थापित करने की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है। ‘हेल्पिंग हैंड’ अभियान इसी उद्देश्य की पूर्ति का सशक्त माध्यम बन रहा है।





