पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला मुख्यालय स्थित समस्त पुलिस शाखाओं एवं एसपी कार्यालय की शाखाओं की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य कार्यालयीन कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं प्रभावी बनाना था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शाखा प्रभारियों से उनके-अपने विभागीय कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि सभी शाखाएँ अपने कार्यों को नियमित रूप से अद्यतन रखें एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप निष्पादन सुनिश्चित करें।
कार्यालयीन समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष बल
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त समस्याओं में से अनेक का मौके पर ही निराकरण करते हुए एक उत्तरदायी, संवेदनशील एवं सहयोगात्मक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।
दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं संवेदनशीलता का परिचय दें, जिससे आम नागरिकों को त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी पुलिस सेवाएँ सुनिश्चित की जा सकें।
भविष्य की कार्ययोजना
बैठक में आगामी अवधि में पुलिस शाखाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त, तकनीकी रूप से सक्षम एवं जनोन्मुखी बनाए जाने हेतु आवश्यक सुधारात्मक उपायों एवं कार्ययोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
यह समीक्षा बैठक पुलिस प्रशासन की दक्षता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान, स्टेनोग्राफर श्री रत्नेश तिवारी, श्री भगीरथ प्रजापति, श्री प्रमोद शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक श्री उमाकांत तिवारी, सुश्री माया जैन, सुश्री लक्ष्मी कड़ा, श्री अंकित खरे, श्री महेश साहू, श्री विवेक त्रिपाठी, श्री गौरव घोष, श्री चंद्रभान रायकवार, सुश्री गीता भट्ट, प्रधान आरक्षक श्री राजेश्वर त्रिपाठी, श्री रानू विश्वकर्मा सहित जिला मुख्यालय के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





