पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपहृत/गुम बालक/ बालिकाओं दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्रीअभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी के नेतृत्व में अपृहृत बालिका को दस्तयाब किया गया।
घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही थाना जतारा क्षेत्र अन्तर्गत फ़रियादी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिग लड़की को घर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जतारा में में अपराध क्रमांक 237/24 धारा 137(3)BNS के तहत कायम कर बालिका की तलाश की गई जिसे मुखबिर की सूचना पर दतिया से आरोपी के पास से दस्तयाब किया गया। अपहृता ने बताया की उसे शेख मोईन निवासी जतारा बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल से झाँसी ले गया था ।इस दौरान आरोपी ने उसके साथ ग़लत काम किया है ,पुलिस द्वारा लड़की के द्वारा दी गई जानकारी के आधार प्रकरण में धारा 64 ,96 ,351(3) BNS एवं पॉक्सो एक्ट का इज़ाफ़ा कर आरोपीको अभिरक्षा में लेकर न्यायालय पेश किया और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई है
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी. अरविंद सिंह दाँगी ,उप निरी के एस ठाकुर ,उप नि रिंकी कोरी आर संजीत ,जितेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।