सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा ट्रैफ़िक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में निरंतर यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

👉 पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित करें, यातायात नियमों के पालन हेतु संकल्प दिलाएं तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार को जनआंदोलन का स्वरूप दें।

👉 इसी क्रम में दिनांक 05 जनवरी 2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में थाना कुड़ीला एवं चौकी मजना पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान युवाओं एवं ग्रामीण नागरिकों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही गोल्डन ऑवर, गुड सेमेरिटन एवं राहवीर योजना की उपयोगिता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

⚠️ जागरूकता सत्र में शराब सेवन कर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर परिणामों पर चर्चा की गई तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की तत्काल सहायता के लिए नागरिकों को आगे आने हेतु प्रेरित किया गया।

💡 टीकमगढ़ पुलिस का संदेश है कि सुरक्षित सड़कें तभी संभव हैं जब प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों को अपने कर्तव्य के रूप में अपनाए। अनुशासन, सतर्कता एवं जिम्मेदार व्यवहार ही सड़क पर जीवन की सुरक्षा का सशक्त आधार है।

keyboard_arrow_up
Skip to content