पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा एक समर्पित सामाजिक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज को अपराध, बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करना है।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जनचौपाल, संवाद सत्र और जागरूकता शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

इन आयोजनों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह *, *एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम सहित पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की। ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

📝 15 जुलाई 2025 को आयोजित जनचौपालों के प्रमुख विषय

* दहेज प्रथा एवं बाल विवाह
* नशा एवं भ्रूण हत्या
* बाल श्रम, जातीय भेदभाव और लिंग असमानता
* घरेलू हिंसा, वृद्ध उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार
* सामाजिक आयोजनों में फिजूलखर्ची और डीजे के दुरुपयोग

पुलिस अधिकारियों ने संवाद के दौरान बताया कि “इन कुरीतियों से समाज का ढांचा कमजोर होता है और युवा पीढ़ी का भविष्य संकट में पड़ता है।”

📍 अभियान के विशेष फोकस क्षेत्र

* आदिवासी बहुल अंचल
* सामाजिक रूप से पिछड़े व सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र
* नगरीय सीमा से परे बसे निर्धन एवं उपेक्षित बस्तियाँ

एसपी श्री मंडलोई ने अपने संदेश में कहा:
“यदि समाज को अपराध से मुक्त करना है, तो पहले उसे बुराइयों और कुरीतियों से मुक्त करना होगा। यह तभी संभव है जब पुलिस और समाज मिलकर एकजुट होकर कार्य करें।”

🎯 अभियान की प्रमुख पहलें

* नशा मुक्ति जनजागरण
* महिला सुरक्षा एवं समानता के लिए – नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा, लैला-मजनू अभियान
* प्रतिभा सम्मान योजना – ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक दिशा देने हेतु

☎️ महिला सुरक्षा हेतु आपातकालीन संपर्क

* 1030 | 100 | 1930
* सभी स्थानीय थानों एवं चौकियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

यह अभियान चरणबद्ध व सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे टीकमगढ़ को सशक्त, सुरक्षित और समरस समाज के रूप में विकसित किया जा सके।
टीकमगढ़ पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और समाज को एक सकारात्मक दिशा देने में योगदान दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content