पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोंई के निर्देशन में बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से जिला स्तरीय परी अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 जुलाई 2025 को ग्राम तखा स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत बच्चों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

👉कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 50 बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की सटीक समझ प्रदान कर, उन्हें आत्म-सुरक्षा के मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराया गया। महिला सेल की टीम द्वारा बच्चों से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित किया गया कि वे किसी भी असुविधाजनक या संदिग्ध परिस्थिति में साहसपूर्वक प्रतिक्रिया दे सकें तथा अपने माता-पिता या विश्वसनीय व्यक्ति को जानकारी दें।

💥कार्यक्रम के दौरान यह भी देखा गया कि कुछ बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत रूप से समझाइश देकर बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें और उनके समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

🔸इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ से प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक कीर्ति बुंदेला एवं महिला आरक्षक मानसी तिवारी द्वारा न केवल बच्चों को संवेदनशील विषयों पर जागरूक किया गया, बल्कि सभी बच्चों को स्नेहपूर्वक बिस्किट भी वितरित किए गए।

🔺यह जागरूकता अभियान समाज में बाल अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे प्रयास निरंतर रूप से जारी रहेंगे, जिससे प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बन सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content