टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम कुशवाह के मार्गदर्शन तथा अनुभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी प्रीति भार्गव के निर्देशन और चौकी प्रभारी देवरदा सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
➡️ थाना बलदेवगढ़ के अपराध क्रमांक 166/24 धारा 457, 380 भा.दं.सं. के तहत चोरी के आरोपियों को पीआर पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों से 2 चांदी के छोटे छत्र, 1 अष्टधातु का बड़ा छत्र एवं 1 चांदी की सिलावट बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी—
1. तावड़े उर्फ रोहन सिंह गोंड निवासी मोठार नायक, गढ़ाकोटा
2. चाली अहिरवार निवासी मोठार नायक, गढ़ाकोटा
3. राजू पटेल निवासी रनगुवा, गढ़ाकोटा
4. संदीप सोनी निवासी गढ़ाकोटा
सभी आरोपियों को जेआर पर न्यायालय में पेश किया गया, तथा न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हें जेल दाखिल किया गया।
💥इस सराहनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी देवरदा सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर सिंह, प्रधान आरक्षक 204 ब्रजमोहन पाराशर, प्रधान आरक्षक 304 रामलाल यादव, आरक्षक 531 अजय बहरोलिया एवं आरक्षक 739 गुलबंद राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी छोटी सी सूचना भी बड़े अपराध को रोक सकती है।