टीकमगढ़ जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम और आम जनता को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा “साइबर जागरूकता चौपाल” का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया।
यह जागरूकता कार्यक्रम मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, सागर जोन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. हिमानी खन्ना एवं छतरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
➡️ दिनांक 16 अगस्त 2025 को जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इन चौपालों में नागरिकों को साइबर अपराधों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। मुख्य रूप से ऑनलाइन ठगी, फर्जी ऋण एप्लिकेशन, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, अशोभनीय वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेलिंग, और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचने के उपाय बताए गए।
👉अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम ने भी जनसंवाद सत्रों में भाग लेकर लोगों को जागरूक किया। चौपालों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
➡️ पुलिस द्वारा दिए गए मुख्य सुझाव:-
* अनजान नंबरों से आने वाले कॉल, लिंक या मैसेज पर ध्यान न दें।
* ओटीपी, पासवर्ड या बैंक खाते की जानकारी किसी से साझा न करें।
* फर्जी लोन एप्स और डिजिटल गिरफ्तारी जैसे झांसे से सावधान रहें।
* किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
💥 जन संदेश:-
“साइबर सुरक्षा की पहली शर्त है – सतर्कता और जागरूकता।”
डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जानकारी और समझ जरूरी है।