माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन श्री मोहन यादव जी एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना जी के निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा,नशामुक्ति,महिला सुरक्षा,सड़क सुरक्षा हहेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को नशा मुक्ति,साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव ,महिला सुरक्षा,सड़क सुरक्षा हेतु अभियान में जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
🔻इसी तारतम्य में दिनांक 21/02/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में खरगापुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी खरगापुर उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी ,थाना प्रभारी बुडेरा उप निरीक्षक अंकित द्विवेदी एवं चौकी प्रभारी देवरधा उप निरीक्षक अवनीश पुरी द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में सह पुलिस स्टाफ के जाकर नशा मुक्ति,साइबर सुरक्षा ,महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए।
🔻उक्त कार्यक्रम में आमजन को नशे कें दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई साथ ही साइबर अपराध क्या है व उनसे बचने के उपाय बताए गए ।
🔻साइबर अपराधों से बचने हेतु आमजन को बताया गया की सबसे पहले लोगों को ये जानकारी होनी चाहिए की साइबर अपराध क्या है जैसे वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट,वॉइस चेंजर, लोन ,गेमिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन, शेयर ट्रेडिंग, इनाम, महंगी चीजें सस्ते में देने का लालच, फेक फेसबुक, इंस्टा ID से रुपयों की मांग फर्जी अश्लील विडीओ काल आदि माध्यम से लोगों को कैसे डराकर फसाया जा रहा है की जानकारी दी गई। इनसे बचने हेतु बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं होता ये सब साइबर क्रिमिनल के हथकंडे है जिनमें न फँसे एवं किसी भी प्रकार से कोई ओटीपी शेयर न करे । अनजान काल, लिंक को रीसीव एवं क्लिक न करे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन साइबर सेल एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इनफार्म करने तथा अपनी कोई भी पर्सनल एवं खाते सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन न देने हेतु बताया गया ।
🔺 महिला सुरक्षा हेतु आमजन से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की गई एवं महिलाओं हेतु शासन द्वारा बनाए कानूनों से अवगत कराते हुए महिलाओं की सहायता हेतु जारी हेल्पलाइन 1030,1930,100 की जानकारी एवं महत्वत्ता के बारे में बताया गया ।
🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार नशामुक्ति ,महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे