टीकमगढ़ पुलिस लाइन में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

👉 समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने की। उन्होंने गत वर्ष देशभर में शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन करते हुए उनके अतुलनीय साहस, समर्पण और बलिदान को याद किया।

पुलिस स्मृति परेड का नेतृत्व सूबेदार आर्या पाराशर ने किया। इसके उपरांत पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा,एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

➡️ कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियों ने यह संदेश दिया कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा — उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को सदैव कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content