पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 30-07-2024 को जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक निम्नलिखित बिंदुओं पर की गई:-

👉 लंबित, गंभीर अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने।
👉 लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण किए जाने।
👉 गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर परिजनों तक सुरक्षित वापसी
👉 शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण
👉 अनुसूचित जाति/ जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही
👉 लंबित खात्मा , खारिज़ी की समीक्षा।
👉 लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा की गई
👉 सीएम हेल्पलाइन मैं प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।
👉 स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने ।
👉विस्फोटक मैगजीनों एवं लाइसेंस धारकों की संग्रहण क्षमता चैकिंग करने ।
👉लाउडस्पीकर के इस्तेमाल एवं खुले में मांस बेचने वालों पर कार्यवाही करने
👉बाढ़ वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा एवं बचाव की समुचित व्यवस्था रखने
साथ ही साथ जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा रखें व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करें इसी प्रकार से ज़मीन के विवादों को राजस्व विभाग से संयोजन स्थापित कर यथाशीघ्र निराकरण करावे आदि निर्देश जारी किए गए।

keyboard_arrow_up
Skip to content