पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन प्रदेशभर में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूलों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति सजग किया जाए।

दिनांक 06 जनवरी 2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं यातायात थाना द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्य शासन द्वारा संचालित “राहवीर योजना” की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

👉 यातायात थाना द्वारा विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम

थाना यातायात टीकमगढ़ द्वारा शासकीय हाई स्कूल शिशु मंदिर, टीकमगढ़ में “सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा निर्देशों, गोल्डन ऑवर के महत्व, राहवीर योजना, सड़क संकेतों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। साथ ही जागरूकता पंपलेट्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 165 विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

👉 थानों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर ट्रैफिक चौपाल

जिले के थाना बड़ागांव, लिधोरा एवं कुड़ीला द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर ट्रैफिक चौपाल आयोजित कर आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की जानकारी दी गई। इस दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सुरक्षित वाहन संचालन एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायल की सहायता करने पर मिलने वाले प्रोत्साहन की जानकारी देकर नागरिकों को मानवता के इस दायित्व हेतु प्रेरित किया गया।

👉 इसी क्रम में थाना लिधोरा द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य नागरिकों को भी नियमों के पालन हेतु प्रेरणा प्राप्त हो सके।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम, ट्रैफिक चौपाल एवं संवाद गतिविधियाँ आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया जा सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content