पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के मार्गदर्शन में 03 नवीन आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में आम जन को निरन्तर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02/08/2024 को शासकीय विधि महाविद्यालय, टीकमगढ़ (म.प्र.) में 03 नवीन कानून आधारित परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम द्वारा विधि छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए 03 नवीन कानूनों की आवश्यकता, प्रावधानों एवं विशेषताओं के बारे में चर्चा की गई। जिला अभियोजन अधिकारी श्री आलोक श्रीवास्तव एवं सहायक अभियोजन अधिकारी श्री पटेल द्वारा 03 नवीन कानूनों के विभिन्न प्रावधानों को दृष्टान्तों के माध्यम से समझाया गया। विधि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा / गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में अवगत कराया गया एवं जागरुकता पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य डॉ० पुष्पेन्द्र सिंह, विधि विभाग प्रमुख प्रो० गौरव रावत, प्रो० के०के० सोनी, प्रो० सोमा गुप्ता, प्रो० विक्रम अहिरवार आदि प्राध्यापकगण एवं पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content