महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को जिले में “मजनू अभियान” के अंतर्गत विशेष निगरानी एवं जागरूकता आधारित कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में महिला थाना पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों—महेंद्र सागर तालाब क्षेत्र, पार्क, पिकनिक स्थल, होटल-लॉज एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर स्थिति का अवलोकन किया तथा नागरिकों से संवाद स्थापित किया।
इस दौरान ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जिनका आचरण सार्वजनिक शालीनता एवं सामाजिक मर्यादा के विपरीत पाया गया। संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ पूछताछ की गई तथा आवश्यकता अनुसार वैधानिक कार्यवाही एवं समझाइश की गई, जिससे भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो।
अभियान के सकारात्मक एवं प्रेरक परिणाम
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के अनुसार, “मजनू अभियान” के निरंतर संचालन से जिले में महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ जैसे अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में 22.3 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
अब तक 708 से अधिक व्यक्तियों को अभियान के अंतर्गत समझाइश अथवा वैधानिक कार्रवाई के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराया गया है। कई मामलों में युवकों के अभिभावकों को बुलाकर संवाद किया गया, जिससे व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रयास किए जा सकें।
सुरक्षा के साथ विश्वास का निर्माण
टीकमगढ़ पुलिस का यह अभियान केवल कानून प्रवर्तन तक सीमित न होकर सामाजिक चेतना, अनुशासन और परस्पर सम्मान को बढ़ावा देने का प्रयास है, ताकि महिलाएं और बालिकाएं सार्वजनिक स्थलों पर निस्संकोच और सुरक्षित रूप से अपने दैनिक कार्य कर सकें।
उक्त अभियान में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मथुरा प्रसाद, उप निरीक्षक धनवंती, महिला प्रधान आरक्षक रामसखी, प्रधान आरक्षक अवधेश खटिक एवं आरक्षक प्रदीप रावत की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक मर्यादा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और “मजनू अभियान” को भविष्य में भी संवेदनशीलता, निरंतरता और जनसहभागिता के साथ जारी रखेगी।





